img-fluid

CM शिवराज ने किया छतरपुर नगर पालिका को नगर निगम बनाने का ऐलान

June 02, 2023

छतरपुर: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने छतरपुर (Chhatarpur) को कई सौगात देने का एलान किया है. शुक्रवार को लाडली बहना सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में नगर पालिका को नगर निगम (Municipal council) बनाए जाने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में महिलाओं को 10 जून से प्रतिमाह 1000 रुपये मिलने की जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज छतरपुर पहुंचे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने छतरपुर को लेकर कई घोषणाएं की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छतरपुर को महाराजा छत्रसाल बुंदेला ने बसाया था. उनकी प्रतिमा तो छतरपुर में विराजमान है लेकिन अब उनके नाम का विशाल स्मारक स्थल भी बनाया जाएगा. सीएम शिवराज ने 300 करोड़ रुपए के मेडिकल कॉलेज की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पुराना ठेकेदार काम नहीं कर रहा था इसलिए उसे हटाकर नए ठेकेदार को ठेका दे दिया है. छतरपुर में विशाल मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा, जिससे लाखों लोगों को कॉलेज की सुविधा का लाभ मिलेगा.


छतरपुर में मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बताया है कि कांग्रेस की सरकार में छतरपुर से मेडिकल कॉलेज को छीन लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा बहुत जरूरी थी, इसलिए सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए नए टेंडर जारी करते हुए प्रक्रिया शुरू करवा दी है. सीएम शिवराज ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कॉलेज छीनने का पाप किया था. अब 300 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा.’

Share:

  • 139 करोड़ रूपये से होगा रीवा जिले में विद्युत अधोसंरचनाओं का सुद्दढ़ीकरण

    Fri Jun 2 , 2023
    रीवा। रीवा जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 139 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 91 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 48 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved