img-fluid

कोरोना में अनाथ हुए बच्‍चों के साथ CM शिवराज ने मनाई दिवाली, कलेक्टरों को दिए ऐसे निर्देश

October 24, 2022

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan ) ने रविवार को भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के साथ दिवाली (Diwali) का जश्न मनाया. शिवराज सिंह चौहान ने इन बच्चों के साथ जमकर डांस किया. यही नहीं शिवराज सिंह चौहान हाथ में माइक लेकर गाने को गुनगुनाते हुए भी नजर आए. इस मौके उनकी पत्नी भी उनके साथ दिखीं.

बच्चों को दिया पांच-पांच हजार का चेक
सीएम ने इस दौरान बच्चों को मिठाई खिलाई व बाल आशीर्वाद योजना (blessing scheme) के तहत उन्हें पांच-पांच हजार रुपए का चेक दिया. भोपाल के सीएम हाउस (Bhopal CM House) में हुए इस कार्यक्रम में सीएम अनाथ बच्चों का हौसाल बढ़ाते दिखे. सीएम ने बच्चों से कहा कि हम जिंदगी को हताश नहीं होने देंगे और जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ेंगे. हम अपनी जिंदगी भी बनाएं और अपने देश को आगे लेकर भी जाएंगे. सीएम ने बच्चों के साथ मिलकर गीत भी गाए. उन्होंने बच्चों को कई गाने और कविताएं भी सुनाईं. शिवराज सिंह चौहान के मुख से नदिया चले-चले रे धारा, तुझको चलना होगा…सॉन्ग सुनकर बच्चे मंत्रमुग्ध हो उठे.


तुम्हारी हर जरूरत पूरी करेगा तुम्हारा मामा
शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से इस कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार जीना इसी का नाम है…उन्होंने आगे लिखा कि मैंने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दूंगा. यह मामा व पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी है। मेरे बच्चों, तुम्हारी हर जरूरत को तुम्हारा मामा पूरा करेगा.

सभी अनाथ बच्चों की हो देखभाल
सीएम ने राज्य के सभी कलेक्टरों को अनाथ बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बच्चे अपने परिवार के साथ रह रहे हैं उनके लिए साल में एक बार सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा.

Share:

  • MP: इंदौर पुलिस ने अनोखें अंदाज में मनाई दिवाली, रोटी बनाते हुए नजर पुलिस कमिश्नर

    Mon Oct 24 , 2022
    इंदौर। इंदौर पुलिस (Indore Police) द्वारा नशे पर प्रहार करते हुए दिपावली के पहले कई अपराधियों पर लाठी भांजते हुए सख्त रवैया देखा ही होगा. दीपावली (Diwali) पर पुलिस का कुछ अब तक का सबसे जुदा अंदाज देखने को मिला, जहां पुलिस कमिश्नर (police commissioner) द्वारा रोटी बनाते हुए नजर आए. देश भर में कही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved