img-fluid

CM शिवराज ने हजारों मजदूर परिवारों को दिया बड़ा तोहफा

October 12, 2022

रायसेन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज संबल योजना के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों (labor families) को बहुत बड़ी राशि प्रदान की है. इससे 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को सहायता मिली है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने आज रायसेन के दशहरा मैदान (Dussehra Ground) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम (state level program) में संबल योजना (Sambal Yojana) में प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कुछ जिलों के लाभार्थियों से बातचीत भी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अधिकारी ठीक से काम नहीं करते हैं और लापरवाह हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि अंतरित होने वाली राशि में 14 हजार 298 श्रमिक परिवार को 310 करोड़ 40 लाख रुपये और निर्माण श्रमिकों के 1650 परिवार को 35 करोड़ 19 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि शामिल है. मुख्यमंत्री चौहान योजना के 5 जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी किया.उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी देते हुए कहा कि लापरवाह अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए कि किसी भी तरह के अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाए.


गौरतलब है कि संबल योजना राज्य के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरों के लिए है. मजदूर संबल कार्ड के माध्यम से केंद्र और राज्य स्तर की योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं. बता दें कि संबल योजना 2018 में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई थी.वहीं इसी साल संबल 2.0 योजना फिर से शुरू की गई है.मध्य प्रदेश सरकार की मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना का भी उद्देश्य राज्य के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है.

Share:

  • भारतीय वायु सेना के लिए तैयार हुआ ये बड़ा प्लान

    Wed Oct 12 , 2022
    नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अपने परिचालन के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicles) को शामिल करने पर विचार कर रही है. इसके जरिए कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) को कम करने और जीवाश्म ईंधन (fossil fuel) पर निर्भरता को कम करने की कोशिश है. बताया जा रहा है कि सैनिकों (soldiers) की जरूरतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved