भोपाल । रंग पंचमी के त्योहार (Festivals of Rang Panchami) के दौरान आज गुरुवार को राजधानी भोपाल में धारा 144 लागू रहेगी। लोगों को सांकेतिक त्योहार मनाए जाने की हिदायत दी गई है। वहीं कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) ने भी प्रदेश वासियों को रंगपंचमी (Colorful) पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बढ़ते कोरोना संक्रमण में संयम बरतने और घर पर रहकर त्यौहान मनाने की अपील की है।मेरे सभी भाई-बहनों को रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज हम संकल्प लें कि हम सामूहिक रूप से होली नहीं खेलेंगे।
अपनी होली, अपने घर।
जिस गति से #COVID19 बढ़ रहा है, ऐसे में हमें संयम बरतने की आवश्यकता है। pic.twitter.com/43MYD1hhJD
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2021
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved