img-fluid

मप्र में सीएम शिवराज के बाद मंत्री विश्वास सारंग हुए कोरोना संक्रमित, CM शिवराज करेंगे प्लाज्मा डोनेट

August 09, 2020

भोपाल । मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. तीन दिन पहले कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना सैंपल कोविड जांच के लिए दिया था. तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उन्होंने ऐहतियातन खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. रविवार को उनकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

विश्वास सारंग ने अपने ट्वीट में लिखा, ”आज मेरी दूसरी #COVID19 टेस्ट रिपोर्ट #पॉजिटिव आई है. प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं. आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी #COVID19 टेस्ट करा लें.”

बतादें कि मध्‍य प्रदेश में अब तक मुख्‍य लोगों में मंत्री सारंग से पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट के अलावा 10 से अधिक विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश के नाम शामिल हैं.

इस बीच मीडिया में खबर आई है कि कोरोना को मात देने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है. रविवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान ​सीएम ने कहा, ”मेरी बॉडी में कोरोना के एंटीबॉडीज डेवलप हो गए होंगे, मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगा.” उनके यह निर्णय लेने के बाद से सीएम शिवराज की इस पहल का सभी स्‍वागत कर रहे हैं।

Share:

  • उप्र में अब 20 जनपदों के 802 गांव बाढ़ प्रभावित, नदियां खतरे के निशान के ऊपर

    Sun Aug 9 , 2020
    प्रदेश में नदियों में उफान के कारण अब राज्य के बाढ़ प्रभावित जनपदों की संख्या 20 हो गई है। इनमें अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मऊ, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, संतकबीरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़ तथा सीतापुर हैं। इन जनपदों के 802 गांव बाढ़ से प्रभावित है। प्रदेश के पिछड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved