
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) धीरे-धीरे पैर पसार रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Health Minister Dr. Prabhuram Chowdhary) ने दावा किया है कि स्थिति कंट्रोल में है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में दो दिवसीय मॉक ड्रिल (two day mock drill) किया जा रहा है. चिंता की बात नहीं है, सरकार सावधान (government alert) है. प्रदेश में सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में हैं. मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. एक दिन पहले राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई.
इस दौरान उच्च शिक्षा और चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मौजूद रहे. मॉक ड्रिल के दौरान हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीज को भर्ती कराया गया. एंबुलेंस से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पीपीई किट पहनकर मरीज को लेकर आए. हमीदिया अस्पताल में एंबुलेंस के आते ही अस्पताल का अमला अलर्ट मोड पर आ गया. आनन फानन कोरोना के मरीज को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मरीज के स्वास्थ्य संबंध में डॉक्टरों से जानकारी भी ली.
कुछ दिन पहले तक 12 जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए थे, फिलहाल 10 जिलों में कोरोना के मरीज हैं. भोपाल में 69, इंदौर में 46, जबलपुर में 19, नर्मदापुरम में 11, सतना में 2, उज्जैन में 3, ग्वालियर में 4, रायसेन 2, खंडवा 1 और दतिया में एक मरीज कोरोना पॉजीटिव है. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में हैं. भोपाल में तीन दिन पहले तक 113 कोरोना के पॉजिटिव मरीज थे. 59 मरीजों के उबरने के बाद अब संख्या घटकर 69 हो गई है. दूसरे नंबर पर इंदौर में 46 कोरोना के मरीज हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved