
सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar district of Madhya Pradesh ) को स्मार्ट (Smart) बनाने की तैयारी तेज हो चुकी है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Sagar) को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम शिवराज 140 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर से रवाना होंगे और दोपहर 12:40 पर सागर के पुलिस ग्राउंड स्थित हैलीपेड (Helipad at Police Ground) पहुंचेंगे। इसके बाद सागर में निर्माण कार्यों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 3 बजकर 30 मिनट पर बजे भोपाल के लिए वापस रवाना हो जाएंगे। सीएम 75 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एलीवेटेड कॉरीडोर, 20 करोड़ 32 लाख की लागत से बनने वाले सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर की आधारशिला रखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved