img-fluid

कमलनाथ पर CM शिवराज का तंज, ‘नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे, जानें क्यों कही ये बात?

September 22, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये वो कमल नाथ हैं जिन्होंने सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगने नहीं दी थी और अब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप कमलनाथ ने किया था तब हमारी सरकार नही थी मैं खुद गया था मैंने वहां आंदोलन किया था तब मैंने कहा था कि सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगेगी.


सीएम शिवराज ने कहा कि जो मौसमी होते हैं वे भगवान राम की भी पूजा करते हैं और अब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगा रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे. उसका उदाहरण हैं कांग्रेस के नेता कमलनाथ. गंगाजल लेकर घर घर जाने और 11 वचन और कसमे खाने के इस सवाल पर उन्होने कहा कि जनता हम पर विश्वास करती है तो हमें कसम खाने की जरूरत नहीं है जो झूठे हैं उन्हे झूठी कसमें खानी पड़ती है तो गंगाजल लेकर जाएं या नर्मदा का जल लेकर जाएं क्या फर्क पड़ना है.

Share:

  • श्रीहरि संगीत कला केन्द्र 24 सितंबर को जमेगी जुगलबंदी की महफिल

    Fri Sep 22 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved