img-fluid

CM सोरेन ने नहीं दिया ईडी के भेजे सातवें समन का भी जवाब

January 01, 2024

रांची (Ranchi) । जमीन घोटाले (land scam) से जुड़े मामले में ईडी (ED) के समन पर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी को पूछताछ की कोई तारीख नहीं बताई है। पिछले दिनों ईडी ने हेमंत सोरेन को सातवां समन भेज कर पूछा था कि वह समन रिसीव होने के दो दिनों के अंदर एजेंसी को बताएं की उनसे कब और कहां पूछताछ की जाए।


यह पूछताछ पीएमएलए सेक्शन 50 के तहत होनी थी। लेकिन, समय सीमा खत्म होने के बाद भी हेमंत सोरेन ने एजेंसी से कोई पत्राचार नहीं किया। गौरतलब हो कि अपने सातवें समन में प्रवर्तन निदेशालय ने लिखा था कि वह दो दिनों में पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर की कोई तारीख और स्थान बताएं, जहां उनसे पूछताछ की जा सके। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अपने पत्र में लिखा था कि एजेंसी ने भानू प्रताप प्रसाद नाम के राजस्व उपनिरीक्षक के यहां पिछले दिनों छापेमारी की थी। तब भारी पैमाने पर दस्तावेज बरामद हुए थे। अब इसी मामले की आगे जांच की जा रही है।

Share:

  • 'अमेरिका और दक्षिण कोरिया अगर उकसाएं तो उन्हें तबाह कर दो', किम जोंग ने अपनी सेना को दिया आदेश

    Mon Jan 1 , 2024
    प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया कोई उकसावे वाली कार्रवाई करें तो वह उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दें। उत्तर कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम जोंग उन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने पर भी जोर दिया। उत्तर कोरिया में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved