
11 विभागों के 580 कर्मचारियों के तबादले का बना था प्रस्ताव
इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) एवं इंदौर (Indore) के प्रभारी मंत्री (Minister-in-charge) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने इंदौर की तबादला सूची (transfer list) रोक दी है। जिला प्रशासन द्वारा 11 विभागों के 580 कर्मचारियों के तबादले का प्रस्ताव बनाया गया था।
राज्य सरकार द्वारा तबादला नीति घोषित करने के साथ ही पूरे प्रदेश में तबादले शुरू कर दिए गए हैं। इसमें जिले में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला करने का अधिकार प्रभारी मंत्री को दिया गया है। सभी प्रभारी मंत्री से कहा गया है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से चर्चा कर अपने जिले में विभिन्न विभागों में कर्मचारी की अदला-बदली की सूची को अंतिम रूप देकर आदेश जारी करें। इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले तबादले की सूची तैयार कर ली गई थी। इस सूची में राजस्व, कृषि, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, खाद्य विभाग, फर्म एवं सोसायटी रजिस्ट्रेशन विभाग, पंजीयन विभाग, परिवहन विभाग के 580 कर्मचारियों के नाम शामिल किए गए थे। इनमें से अधिकांश कर्मचारियों के तबादले उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर किए जा रहे थे। यह सूची तैयार होने के बाद इसे हस्ताक्षर के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा गया था। इंदौर कलेक्टर कार्यालय से प्रभारी कलेक्टर गौरव बैनल और एक अन्य अधिकारी इस सूची को लेकर भोपाल गए थे। जिस दिन यह दोनों अधिकारी गए थे उस दिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। ऐसे में प्रभारी कलेक्टर तो वापस इंदौर आ गए, लेकिन दूसरे अधिकारी को भोपाल में ही रोक दिया गया था। इस अधिकारी की कल मुख्यमंत्री से मुलाकात हो गई। मुख्यमंत्री के समक्ष 11 विभागों के 580 कर्मचारियों की तबादला सूची को मंजूरी के लिए रखा गया तो मुख्यमंत्री ने इस सूची को जारी करने पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वे इंदौर आकर इस तबादला सूची को लेकर जनप्रतिनिधियों और संगठन के नेताओं से चर्चा करेंगे, उसके बाद ही इस सूची को मंजूरी देकर जारी किया जाएगा।