
मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) बुधवार शाम को दक्षिण मुंबई में स्थित एच.एन. अस्पताल में भर्ती (admitted to H.N. hospital) हो गए हैं। शुक्रवार को अस्पताल में उद्धव ठाकरे के गरदन का माइनर ऑपरेशन (minor operation of the neck) किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे गरदन में हो रहे दर्द से पिछले कई दिनों से परेशान थे। इसी वजह से डॉक्टरों की सलाह के बाद आज उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद बताया कि कोरोना कालखंड में वे घर से ही काम कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें गरदन में दर्द की तकलीफ होने लगी थी। काम की व्यस्तता की वजह से वे इलाज के प्रति कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। अब गरदन का दर्द बढ़ जाने के बाद डाक्टरों ने माइनर ऑपरेशन जरूरी बताया है, इसी वजह से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आम जनता से कोरोना टीकाकरण की मुहिम को लगातार शुरू रखने व जिन लोगों ने वैक्सिन नहीं लगवाया है, उन्हें वैक्सिन लगवाने की अपील की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved