img-fluid

जहां-जहां CM योगी की रैली, वहां भाजपा की जीत तय ! जानिए क्‍या कहता है 5 राज्यों का स्ट्राइक रेट

January 24, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) 5 फरवरी को होना है। उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से जहां अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) स्टार प्रचारक बने हुए हैं, वहीं विपक्षी भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने कमान संभाल ली है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री हो चुकी है। उन्होंने गुरुवार को पहले किराड़ी, फिर करोलबाग और जनकपुरी में जनसभा को संबोधित किया और यमुना के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा।

उन्होंने केजरावील पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या वह यमुना में अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं? योगी ने कहा कि यमुना मैया की दुर्दशा के लिए केजरीवाल दोषी हैं और उन्हें इसके लिए माफी नहीं दी जानी चाहिए। योगी ने यमुना के बहाने हिन्दुत्व के मुद्दे को धार देने की कोशिश की है। उनकी रैली के जरिए दिल्ली चुनावों में एक हैं तो सेफ हैं के नारे की भी एंट्री हो चुकी है। माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से हिन्दुत्व का मुद्दा और गरम होगा और इसका फायदा भाजपा को मिल सकेगा। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि क्या जहां-जहां योगी आदित्यनाथ की रैली होगी, वहां भाजपा की जीत तय है।

इसका जवाब पिछले साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और उप चुनाव में योगी की रैलियों और उनके स्ट्राइक रेट में छिपा है। पिछले साल महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ ने कुल 12 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की थीं। इनमें से 11 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी, जबकि सिर्फ एक सीट पर हार हुई थी। यानी महाराष्ट्र में योगी का स्ट्राइक रेट 92 फीसदी रहा।


हरियाणा और झारखंड का क्या हाल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में योगी ने कुल 14 सीटों पर रैलियां की। उनमें से 9 पर जीत दर्ज की, जबकि 5 सीट पर भाजपा उम्मीदवार की हार हुई। हरियाणा में योगी का स्ट्राइक रेट 64 फीसदी रहा। झारखंड विधानसभा चुनावों के दौरान भी योगी आदित्यनाथ ने कुल 13 विधानसभा सीटों पर रैली की थी। इनमें से पांच पर जीत और 8 पर भाजपा कैंडिडेट की हार हुई। आदिवासी बहुल इस राज्य में योगी का स्ट्राइक रेट 38 फीसदी रहा।

जम्मू-कश्मीर में 100 फीसदी रेट
जम्मू-कश्मीर में योगी ने कुल 04 सीटों पर रैली की, जिनमें सभी चार सीटों पर भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई। यानी यहां स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा। बात उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनावों की करें तो वहां कुल 9 सीटों पर पिछले साल उप चुनाव हुए। उनमें से सात सीटों पर भाजपा की जीत हुई, जबकि दो पर हार हुई। यानी अपने ही राज्य में योगी का स्ट्राइक रेट 78 फीसदी रहा।

दिल्ली में योगी आदित्यनाथ कुल चार दिनों में 14 विधानसभा सीटों पर रैलियां करने वाले हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक योगी की प्रस्तावित रैलियों में 23 जनवरी को किराड़ी, करोलबाग और जनकपुरी; 28 जनवरी को मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा, पडपड़गंज; 30 जनवरी को महरौली, आरके पुरम, राजेंद्र नगर, छतरपुर और 1 फरवरी को पालम, बिजवासन, द्वारका शामिल है।

Share:

  • EPFO ने अपने सदस्‍यों को दी बड़ी राहत, अब बिना डॉक्‍यूमेंट ये चीजें हो जाएंगी अपडेट

    Fri Jan 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने अपने सदस्‍यों को राहत देने के लिए और अपडेशन प्रोसेस को सिंपल बनाने के लिए नियम में बदलाव किया है. अब कर्मचारी (Employee) आसानी से EPF प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह के दस्‍तावेज की आवश्‍यकता नहीं होगी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved