
मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Sri Krishna Janmabhoomi) पहुंचे और यहां के दर्शन एवं पूजन किया. सीएम योगी ने इस दौरान सभी प्रदेशवासियों को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ये उत्तर प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि भगवान श्री कृष्ण के जो अनेक अवतार हुए है उन्होंने अपने अवतार से यूपी की भूमि को बार-बार कृतार्थ किया है. मुख्यमंत्री आज यहां 645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की सौग़ात लेकर पहुंचे हैं.
अगर अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के रूप में जानी जाती है तो मथुरा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पावन अवतरण की भूमि है. भगवान श्री कृष्ण ने अपनी संपूर्ण लीला इसी ब्रज क्षेत्र में की. यहां पर उनकी लीला को देखने और जानने का सौभाग्य इस भूमि को हुआ. आज भी यहां के रग-रग में कण-कण में श्री कृष्ण की भक्ति और राधा रानी की शक्ति के दर्शन होते हैं.
जो भी कृष्ण मय हुआ उसने अपने जन्म और जीवन को धन्य कर दिया. हमारी सरकार ने तय है कि हम मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, गोवर्धन और राधा कुंड को तीर्थ के रूप में उसकी पौराणिक मान्यता के रूप में फिर से बहाल करेंगे. हमारी सरकार अपनी अध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक विकास के लिए संकल्पित है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved