img-fluid

सीएम योगी आदित्यनाथ का कड़ा संदेश, बोले-जन आस्था का सम्मान, लेकिन अराजकता बर्दाश्त नहीं

February 21, 2025

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगामी महाशिवरात्रि (mahashivaratri) , होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, रमजान, नवरोज़ समेत अन्य पर्व-त्योहारों (festivals) की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश (strong message) जारी करते हुए कहा कि जन आस्था को पूरा सम्मान मिलेगा, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं होगी.


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ को सफल बनाने में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की अहम भूमिका है. इसलिए उनके मानदेय भुगतान में कोई देरी न हो. आउटसोर्सिंग एजेंसियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वेतन तत्काल जारी किया जाए.

मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने निर्देश दिए कि होली के दिन शुक्रवार की नमाज होगी, लिहाजा पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहे. सीएम ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पीआरवी 112 और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को सक्रिय रखा जाए.किसी भी अराजक तत्व द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश पर तत्काल कार्रवाई हो.

वहीं, महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में 15-25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि मंदिर की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो. श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करें. अखाड़ों की शोभायात्रा सुचारू रूप से निकले, आम श्रद्धालु भी सुगमता से दर्शन कर सकें.

अवैध घुसपैठियों और अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी ने अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड और सड़क पर अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं. स्ट्रीट वेंडर्स से सड़क जाम न हो, इस पर सख्ती से नजर रखी जाए.

धर्मस्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि धर्मस्थलों पर अवैध रूप से बज लाउडस्पीकरों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. लाउडस्पीकरों की आवाज धर्मस्थल परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए. अगर नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो संबंधित को नोटिस देकर लाउडस्पीकर हटवाया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शोभायात्रा और धार्मिक जुलूसों के मार्गों की सफाई सुनिश्चित हों. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से किसी भी अप्रिय घटना को रोका जाए.

Share:

  • अब शांति से रहें और जीवन में आगे बढ़ें; शादी नहीं चल पाई तो कपल को जज साहब ने दी सलाह

    Fri Feb 21 , 2025
    नई दिल्ली । शादी खत्म (The marriage is over)करने के लिए सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) पहुंचे एक कपल के केस (Cases of couples)ने न्यायाधीशों को भी दुखी(The judges are also unhappy) कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने शादी को खत्म करने का फैसला सुना दिया है और साथ ही जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved