img-fluid

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से CM योगी की अपील-अफवाहों पर ध्यान न दें, जो जिस घाट पर है वहीं करे स्नान

January 29, 2025

प्रयागराज. प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Maha Kumbh) 2025 के दौरान श्रद्धालुओं (devotees ) की भारी भीड़ और मची भगदड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के हर घाट को स्नान के लिए व्यवस्थित किया गया है, इसलिए श्रद्धालु जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें और संगम की ओर जाने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि स्नान का यह पावन अवसर सुगम और सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके.


मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने की श्रद्धालुओं से अपील –

माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।

प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसको लेकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने अलग-अलग घाटों को स्नान के लिए तैयार किया है, जहां श्रद्धालु आसानी से स्नान कर सकते हैं. सीएम योगी ने अपील की है कि श्रद्धालु प्रशासन का सहयोग करें और स्नान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और आधिकारिक निर्देशों पर ही ध्यान दें. उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था है और प्रशासन स्नान पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल, सिविल डिफेंस और अन्य एजेंसियों को तैनात किया गया है. लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि महाकुंभ का यह पवित्र पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.

Share:

  • महाकुंभ भगदड़: दो घंटे के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार की सीएम योगी से बात

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्ली. महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगमस्थली (Saṅgamasthalī) पर देर रात भगदड़ ( stampede) मचने से अब तक 10 लोगों की मौत की आशंका है जबकि कई लोग घायल हुए है. कहा जा रहा है कि संगम नोज पर अफवाह के चलते भगदड़ हुई. इस हादसे के बाद सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान (Amrit […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved