img-fluid

CM योगी ने निभाया अपना वादा, इस विभाग के 25000 कर्मचारियों को दिया हजारों का बोनस

July 09, 2025

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान ड्राइवर और कंडक्टरों (Drivers and Conductors) को 10-10 हजार रुपए बोनस देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने 6 महीने के अंदर पूरा कर दिया है. सीएम योगी ने ये ऐलान महाकुंभ खत्म होते वक्त किया था और 10-10 हजार रुपए धनराशि देने की बात कही थी. ये राशि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में ड्यूटी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को देने की घोषणा की गई थी.

अब परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को 10-10 हजार रुपये बोनस ड्राइवर और कंडक्टरों को दिया गया. इस बोनस के 11,786 ड्राइवर और 12,285 कंडक्टर हकदार बने, जिन्हें बोनस के 10-10 हजार रुपए मिले. इसके लिए योगी सरकार ने 24 करोड़ 71 लाख रुपए परिवहन निगम को दिए. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ये धनराशि दिए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया और सीएम योगी को धन्यवाद कहा.


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस तरह बोनस देने और इस तरह की चीजें करने से ड्राइवर और कंडक्टरों का उत्साह बढ़ेगा. इससे ड्राइवर और कंडक्टर जनता को भी बेहतर सुविधा दे सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान ड्राइवर और कंडक्टरों की 19 क्षेत्रों से ड्यूटी लगाई गई थी. इनमें सबसे ज्यादा कर्मचारी 2162 लखनऊ से थे और सबसे कम कर्मचारी 574 की ड्यूटी झांसी से लगाई गई थी.

परिवहन मंत्री ने ड्राइवरों और कंडक्टरों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि इन्हीं की वजह से करीब 66 करोड़ श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पाए और आस्था की डुबकी लगा सके. ये सभी कर्मचारी महाकुंभ के दौरान आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में लगे रहे. इन सभी कर्मचारियों ने खूब मेहनत और ईमानदारी से काम किया. ऐसे में सीएम योगी ने अपना वादा पूरा करते हुए कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपए बोनस दिया. अब सीएम योगी आदित्यनाथ युवाओं को स्मार्टफोन देने का फैसला कर रहे हैं. इसको लेकर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है.

Share:

  • SA ने दूसरे टेस्ट में Zim को पारी और 236 रनों के बड़े अंतर से हराया, टूटा 20 साल का रिकॉर्ड

    Wed Jul 9 , 2025
    बुलावायो। साउथ अफ्रीका (South Africa) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) के आखिरी मुकाबले (Last match) को तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया। साउथ अफ्रीका ने मंगलवार 8 जुलाई को बुलावायो में जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 220 रनों पर समेट दी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved