img-fluid

सीएम योगी की गाड़ी बीच रास्ते में अचानक हुई खराब, सुरक्षा अधिकारियों के फूले हाथ-पैर

September 04, 2022

बिजनौर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (bijnor) में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाड़ी अचानक खराब हो गई. जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों (security officers) के हाथ-पांव फूल गए. सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तुरंत गाड़ियों से उतरे और सीएम को दूसरी गाड़ी में बैठाकर वहां से आगे बढ़ गए.



दरअसल, बिजनौर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) विदुर मंदिर दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी अचानक रुक गई. सीएम की गाड़ी रुकते ही काफिले में शामिल अधिकारी और नेता फौरन उनके पास पहुंचे.

शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी बिजनौर से 10 किलोमीटर दूर महात्मा विदुर के ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. दर्शन के बाद जब लौटकर वो डाक बंगला आ रहे थे, तभी बीच शहर में चौराहे के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई.

इसके बाद अधिकारी तुरंत उतरकर सीएम की गाड़ी के पास पहुंचे, तब ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी खराब हो गई है. उसके बाद काफिले में शामिल दूसरी गाड़ी में मुख्यमंत्री को बैठाकर डाक बंगला के लिए रवाना किया गया.

जब उनका काफिला वहां से सुरक्षित निकल गया तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम बिजनौर के डाक बंगले में ही करेंगे.

Share:

  • रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से 4 युवक घायल

    Sun Sep 4 , 2022
    रोहतक। हरियाणा (Haryana) के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) में शनिवार को गोली चल गई. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद के पीछे पैसों का लेन-देन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved