
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने बुधवार को मोदी सरकार (Modi Goverment) और चुनाव आयोग (Election Commission) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख को कमजोर किया जा रहा है और जनता अब इसे समझने लगी है. उन्होंने चुनाव आयोग, बीजेपी (BJP) की आंतरिक राजनीति, प्रधानमंत्री की विदेश नीति और उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने ये भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कुर्सी सुरक्षित नहीं है.
बीजेपी की संगठनात्मक स्थिति पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अब खुद अपना अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही है. उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी का संगठन नेतृत्वविहीन हो गया है. पार्टी में ऐसा कोई चेहरा नहीं बचा जिसे सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया जा सके.” उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी भी सुरक्षित नहीं है और पार्टी में उन्हें लेकर अंदरूनी घमासान चल रहा है.
पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी भूमिका खो चुका है. उन्होंने कहा, “जब हम चुनाव आयोग से सवाल करते हैं तो जवाब बीजेपी देती है और जब हम बीजेपी से सवाल करते हैं तो जवाब चुनाव आयोग देता है.” कांग्रेस नेता ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया और कहा कि जनता अब इस खेल को समझने लगी है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब “मोटा भाई और छोटा भाई का भय खत्म हो रहा है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved