img-fluid

भारतीय गेंदबाजों को ‘सेक्सी’ बोलने वाले थे कोच Rahul Dravid, तभी संभल गई जुबान पर बन गया मजाक

September 04, 2022

दुबई। एशिया कप में भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान से है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को हराने के बाद टीम इंडिया सुपर चार में पहुंच चुकी है और यहां फिर से दोनों टीमों की भिड़ंत होने जा रही है। इस मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि इस मैच में आवेश खान नहीं हैं और भारत तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकता है। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि आमतौर पर शांत और गंभीर रहने वाले द्रविड़ की वजह से सभी हंसने लगे। द्रविड़ भारतीय गेंदबाजों की तुलना पाकिस्तानी गेंदबाजों से कर रहे थे। इस बीच उन्होंने सेक्सी शब्द का इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन सही समय पर वो रुक गए और बाद में जब उन्होंने इस शब्द के बारे में बताया तो सभी हंसने लगे।


पत्रकार ने अलग ही मतलब निकाला
राहुल द्रविड़ भारतीय गेंदबाजों के बारे में बता रहे थे। उनका कहना था कि हमारे गेंदबाजों के पास गति कम हो सकती है, लेकिन सभी प्रभावी हैं। इसी बीच वो सेक्सी शब्द कहने से ठीक पहले रुक गए। एक पत्रकार ने इसे किसी दूसरे शब्द से जोड़ा तो द्रविड़ बोले कि यह चार अक्षरों वाला शब्द है। उनकी यह बात सुनकर सभी हंस पड़े।

द्रविड ने कहा “मैं एक शब्द का प्रयोग करना चाहता था, लेकिन मैं उस शब्द का प्रयोग नहीं कर सकता, मेरे दिमाग में यह शब्द है और मेरे मुंह से निकलने वाला था, लेकिन मैं इसका उपयोग नहीं कर सकता। मैं जिस शब्द को बोलने की कोशिश कर रहा हूं वह चार अक्षर का शब्द है जो ‘S’ से शुरू होता है, लेकिन ठीक है। हम भले ही ग्लैमरस न दिखें, लेकिन हमारे पास रिजल्ट देने वाले खिलाड़ी हैं।”

Share:

  • सिंधी कालोनी, बैराठी कालोनी और आसपास के कई क्षेत्रों की बैकलाइनों का चलेगा सफाई अभियान

    Sun Sep 4 , 2022
    इन्दौर। सिंधी कालोनी, बैराठी कालोनी, साधु वासवानी नगर (Sindhi Colony, Bairathi Colony, Sadhu Vaswani Nagar) और उसके आसपास के  कई क्षेत्रों की बैकलाइनोंं का सफाई अभियान आने वाले दिनो में निगम  (Nagar Nigam Indore)का अमला शुरू करने जा रहा है। कल वहां दौरे के दौरान कई बैकलाइनें गंदी मिलीं, जिसके चलते अफसरों को निर्देश दिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved