img-fluid

तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, एक सदस्य को बचाया, तीन लापता

September 03, 2024

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) की अरब सागर (Arabian Sea) में आपात लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी है। इस घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार चार लोगों में तीन लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं क्रू के एक सदस्य को बचा लिया गया है।

भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान जारी कर बताया कि उनके उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को सोमवार रात करीब 11 बजे भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार चालक दल के गंभीर रूप से घायल सदस्य को मदद देने के लिए समुद्र में उतारा गया था। यह कार्रवाई गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 45 किलोमीटर दूर की गई।


तटरक्षक बल ने बताया कि मोटर टैंकर हरि लीला के मालिक के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई थी। तटरक्षक बल के दल में चार लोग सवार थे। कथित तौर पर अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर को अरब सागर में ही आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

हेलीकॉप्टर की समुद्र में आपात लैंडिंग की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हेलीकॉप्टर जब मोटर टैंकर के पास पहुंचने ही वाला था, उसी वक्त किन्हीं कारणों से हेलीकॉप्टर को समुद्र में उतारना पड़ा। तटरक्षक बल ने हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर के लापता जवानों की खोज के लिए चार जहाज और दो विमानों को बचाव अभियान में लगाया है।

Share:

  • चोट लगने के बाद भी 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए लौटे भाईजान !

    Tue Sep 3 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ (sikandar) होगी। फिल्म का अनाउंसमेंट पहले ही किया जा चुका है और अब भाईजान (bhaijaan) फिर एक बार जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह साफ हो चुका है कि सलमान खान (salman khan) की सेहत ठीक नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved