img-fluid

कोको गॉफ पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

September 06, 2022

न्यूयॉर्क। अमेरिका की स्टार युवा टेनिस खिलाड़ी (America’s star young tennis player) कोको गॉफ ( Coco Gough) ने यूएस ओपन (US Open) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 12वीं वरीय गॉफ ने अंतिम 16 में चीन की झांग शुआई (zhang shui) को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 18 वर्षीय गॉफ 2009 के बाद से यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी महिला खिलाड़ी हैं।


क्वार्टर फाइनल में गॉफ का सामना 17वें नंबर की कैरोलिन गार्सिया से होगा। गार्सिया ने एलिसन रिस्के-अमृतराज को हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई है। गार्सिया ने अमृतराज को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया।

गॉफ के खिलाफ मैच को लेकर गार्सिया ने कहा है कि मैंने गॉफ के खिलाफ पहले कभी नहीं खेला है। मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं। यह एक अच्छा अनुभव है। मैं खुद को तैयार करूंगी। मेरे पीछे मेरी छोटी टीम होगी। यह सबसे महत्वपूर्ण है, जिन लोगों की आप परवाह करते हैं, वे आपका समर्थन कर रहे हैं। क्वार्टर फाइनल में गॉफ के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ICC प्लेयर ऑफ द मंथः स्टोक्स के साथ इन खिलाड़ियों के नाम घोषित

    Tue Sep 6 , 2022
    दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council-ICC) ने अगस्त महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड (‘Player of the Month’ Award) के लिए चुने गए नामों की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान (England Test Captain) बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ ही जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (all-rounder […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved