
कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार सिलेंडर ब्लास्ट केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जबसे इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच शुरू की है, केस की कई परतें एक-एक कर खुल रही हैं। पुलिस ने भी इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हाल ही में मोहम्मद थलका को भी गिरफ्तार किया गया था।
अब मोहम्मद की मां ने ही जोर देकर कहा गया है कि उनका बेटा निर्दोष है और इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद थलका सेकंड हैंड गाडिय़ां बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को जिस मारुति गाड़ी में ब्लास्ट हुआ था, वो थलका ने ही मृतक जमेसा मुबीन को दी थी। ऐसे में थलका से भी कई तरह के सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved