img-fluid

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वॉशिंगटन-DC में कोल्ड इमरजेंसी घोषित, लोगों से अपील- घरों से न निकलें

January 20, 2025

नई दिल्ली। अमेरिका (America) में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। ठंड का प्रभाव अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President-elect Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह पर भी पड़ा है। अब से कुछ घंटों बाद ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे लेकिन ऐसा लग रहा है कि ठंड ने इस पूरे समारोह का मजा किरकिरा कर दिया है। वॉशिंगटन डीसी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के चलते 40 साल बाद ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल के अंदर होगा। सर्दी को ध्यान में रखते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से सड़कों पर जश्न ना मनाने और घरों में रहने की अपील की है।

वॉशिंगटन डीसी में कोल्ड इमरजेंसी घोषित
वॉशिंगटन डीसी में तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस है। इसको देखते हुए कोल्ड इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। शपथ लेने जा रहे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा है कि वो घरों से न निकलें।


अमेरिका में बर्फीला तूफान जारी है। हालिया, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को वाशिंगटन डीसी में तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इससे पहले 20 जनवरी, 1985 को रोनाल्ड रीगन ने बंद जगह में शपथ ली थी। तब वाशिंगटन का तापमान माइनस 14 डिग्री पहुंच गया था।

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह से पहले की औपचारिकताएं सुबह से शुरू हो जाएंगी। सबसे पहले वाशिंगटन डीसी के सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना सभा होगी। प्रार्थना सभा के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। यहां वो निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद दोनों दंपति कैपिटल हिल पहुंचेंगे। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा और चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद जो बाइडेन को सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी।

Share:

  • राहुल गांधी के खिलाफ रांची कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी सुप्रीम कोर्ट ने

    Mon Jan 20 , 2025
    रांची/ नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहुल गांधी के खिलाफ (Against Rahul Gandhi) रांची कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी (Staied the proceedings going on in Ranchi Court) । केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved