
गाजीपुर: चंदा लगाकर मेरा अंतिम संस्कार (Funeral) कर देना, लेकिन मेरा शव (Body) मेरे चाचा या परिवार (Family) के किसी अन्य लोगों को ना देना और मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र सिर्फ ससुराल पक्ष के लोगों को ही देना. इसी तरह का कुछ सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखकर बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान युवक (Person) ने गाजीपुर के सदर कोतवाली के एक होटल में जहर खाकर जान दे दी.
मृतक किसी सीमेंट की फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों से उसकी नौकरी छूट गई थी. युवक अपने चाचा से दो वक्त की रोटी की मांग किया, लेकिन चाचा बोले जहां हो वहीं रहो. इससे आहत होकर युवक अपने ससुरल में था. युवक एक दिन पहले शहर के एक होटल में कमरा बुक कराया और इस कमरे में जहर खाकर जान दे दिया.
मामला गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के एक होटल का है. यहां एक दिन पहले होटल के कर्मचारी रूम खुलवाने के लिए पीट रहे थे. लेकिन काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तब कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ और उसके बाद उन सब ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जब पुलिस ने वीडियो ग्राफी करते हुए खिड़की से देखने का प्रयास किया.
तब पता चला कि वह कमरे के अंदर गिर पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह से दरवाजा खोलकर उसे अस्पताल ले गई. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान पुलिस को होटल के कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला. इस पर उसने अपने आर्थिक तंगी और अपने चाचा पर इस तंगी के दौरान किसी तरह की मदद नहीं करने का आरोप लगाया.
मृतक की पहचान ओम प्रकाश राय के रूप में हुई है. वह बिहार का रहने वाला था और मोहम्मदाबाद के तमलपुरा गांव में उसकी ससुराल थी. वह किसी सीमेंट की फैक्ट्री में काम करता था. साल 2021 में उसकी पत्नी की मौत हो गई और इधर पिछले कई महीनों से उसकी नौकरी भी छूट गई थी. जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसके बाद उसने अपने कमरे का किराया अदा करने के बाद अपने ससुराल पहुंचा और उसके पश्चात उसने अपने चाचा से संपर्क किया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है उसे बस कुछ दिनों के लिए दो वक्त की रोटी दे दे. लेकिन उसके चाचा ने तत्काल मना कर दिया.
जानकारों की बात माने तो उसके गांव मृतक की भी जमीन है लेकिन चाचा ने जब मना किया तब वह काफी आहत हो गया. इसके बाद उसने शहर के एक होटल में रूम बुक कराया और उसका पूरा भुगतान भी किया और यह कदम उठाया. उसने अपने सुसाइड नोट में साफ शब्दों में लिखा है की चंदा लगाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाए और मृत्यु प्रमाण पत्र ससुराल के लोगों को ही दिया जाए.
इस प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति का शव मिला. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपने आर्थिक तंगी की बात लिखी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट और मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved