
इन्दौर। एक पिता ने अपनी बिटिया के विवाह के लिए हजारों सपने जीवनभर बुनता है और जब वह विवाह योग्य हो जाती है तो उसको अपनी हैसियत के अनुसार संसार की हर वो खुशी देने का प्रयास करता है, जो वह दे सकता है। मगर कभी-कभी कुदरत भी रंग में भंग डाल देती है कि कुछ ही समय में वह खुशी गायब हो जाती है। कल ऐसा ही एक नजारा जूनी इन्दौर के मोती तबेला में देखने को मिला, जहां दहेज का सामान आग की भेंट चढ़ गया।
मोती तबेला में रहने वाले बलराम लश्करी ने लॉण्ड्री में प्रेस का काम कर तिनका-तिनका जुटाते दहेज का सम्पूर्ण सामान जुटाया। अगले माह होने वाले विवाह के लिए लश्करी परिवार में तैयारियां चल ही रही थीं कि कल घर में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में बदल गया और बेटी के विवाह के लिए एकत्र किया सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। इससे पूरे लश्करी परिवार में दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा। एक माह बाद बेटी का विवाह होने वाला है।
विधायक ने ढांढस बंधाया… शादी का जिम्मा उठाया
इस बात का पता जब क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला को लगा तो दुखी परिवार से मिलने पहुंचे और पिता को ढंाढस बंधाते हुए कहा कि आपकी बेटी अब मेरी छोटी बहन है। उसकी शादी अब मैं बड़े धूमधाम से करूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved