img-fluid

राज्यसभा सांसद से कलेक्टर ने मांगी माफी

June 24, 2023

जबलपुर। राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि और जबलपुर जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के बीच चल रहा विवाद अब जाकर खत्म हो गया है। मामला तूल पकड़ता देख कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से लिखित और मौखिक माफी मांगी है। अग्निबाण से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रोटोकॉल का पालन ना करने के चलते जिस उपेक्षा का वे शिकार हुई थी उसके लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने उन्हें फोन लगाकर उनसे माफी मांगी और व्हाट्सएप पर भी लिखित माफी भेजी है।


गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ मीडिया के सामने भी राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने अपने साथ हुई उपेक्षा का दर्द बयां किया था,,, और कलेक्टर पर हठधर्मी होने का आरोप लगा दिया था। मामला तूल पकड़ता देख कल वाल्मीकि समाज ने भी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का पुतला फूंका था इस बीच देर श्याम कलेक्टर द्वारा अपने द्वारा की गई गलती की माफी राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि से मांगी ली गई है।

Share:

  • दलितों के घर बुलडोजर मामले में प्रियंका की एंट्री

    Sat Jun 24 , 2023
    मप्र सरकार पर साधा निशाना भोपाल। सागर जिले के खुरई में दलितों के घर पर बुल्डोजर चलाने के बाद से जमकर सियासत गर्माई है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के घटना स्थल पर धरने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी इस मामले में एंट्री हो चुकी है। दोनों महिला नेत्रियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved