
इंदौर। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Collector Ashish Singh) ने बड़ा एक्शन लेते हुए सहायक ग्रेड 3 खुड़ेल तहसील नरेंद्र नरवरिया को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि, एक ही रसीद पर कई नकल जारी कर शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाया था। लोकायुक्त में शिकायत दर्ज हुई थी। एफआईआर होने पर कार्रवाई की गई है। निलंबन के दौरान कनाडिया तहसील में नियत।
नरेंद्र नरवरिया पर आरोप है कि इन्होने एक ही रसीद नंबर पर कई नकलें जारी कर दी जिससे शासन को राजस्व की हानि हुई है। इसकी शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कलेक्टर ने आदेश पर आरोपी को निलंबित कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved