
इंदौर (Indore)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) ने इंदौर जिले (Indore District) में हाल ही में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों (state administrative service officers) के मध्य प्रशासनिक कार्यसुविधा की दृष्टि से कार्य विभाजन किया है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव को खुड़ैल, संयुक्त कलेक्टर ओमनारायण सिंह बडकुल को मल्हारगंज, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम को कनाड़िया, संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पाण्डे को भिचौली हप्सी, संयुक्त कलेक्टर घनश्याम धनगर को जूनी इंदौर, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को महू अनुभाग क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved