
उज्जैन। बिजली बिल पेपरलेस मोबाइल पर मिल रहे हैं, लेकिन बिल जमा करने में इंदौरियों की लापरवाही अभी भी बरकरार है। तकरीबन 20 फ़ीसदी उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर रहे, जिसके कारण उन्हें हर महीने लाखो रुपए की पेनल्टी लग रही है। उज्जैन शहर में बिजली के 1 लाख 27 से ज्यादा उपभोक्ता हैं। इनमें से तकरीबन 1 लाख उपभोक्ता घरेलू बिजली का उपयोग करते हैं। उज्जैन शहर में 9 झोन पर बिजली वितरण, बिल संग्रहण एवं मेंटेनेंस आदि का काम देखा जाता है। हर झोन पर 3 से 5 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बिल जमा करने की तिथि तक राशि जमा नहीं करते। ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी 5, 10, 20, 30 या इससे ज्यादा की पेनल्टी लगा देती है। औसत देखा जाए तो 35 हजार से ज्यादा शहर के उपभोक्ता समय पर अपना बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं और इन पर कंपनी हर महीने 8 से 10 लाख रुपए की पेनल्टी लगा रही है। इसके साथ ही 2 महीने से कागज का प्रिंटेड बिजली बिल लोगों के घर नहीं जा रहा है। हजारों लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें मोबाइल के मैसेज के बारे में पता ही नहीं होता। उज्जैन के जागरूक उपभोक्ता अगर समय पर बिजली बिल जमा करें तो वे पेनल्टी के चक्कर से बच सकते हैं।
समस्या यह भी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved