img-fluid

Collector ने दिया सपरिवार पालकी को कंधा

August 10, 2021

  • रामघाट पर सवारी पहुँची तो पानी नहीं था लेकिन पूजन के दौरान एक फीट पानी आ गया

उज्जैन। कल सावन के तृतीय सोमवार को महाकाल की सवारी धूमधाम से निकली तथा कलेक्टर और एसपी ने सपरिवार पालकी को कंधा दिया और हर बार की तरह कल भी भारी भीड़ रही और लोग जयकारे लगा रहे थे। रामघाट पर एक फीट पानी के बीच पालकी का पूजन किया गया। पुलिस की भी अच्छी व्यवस्था दिखी।
कल कलेक्टर आशीष सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रकुमार शुक्ला ने सपत्नीक पालकी की पूजा की गई तथा कंधा दिया इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच आरती भी की गई। कल की व्यवस्था अच्छी थी और स्थिति नियंत्रण में थी। शाही सवारी भी इसी रूट से निकलेगी। कल सोमवार के दिन सुबह से ही पानी बरस रहा था। इस बरसते पानी में ही बाबा महाकाल की सवारी महाकाल मंदिर से निकली और हरसिद्धि पहुँचते-पहुँचते पानी बिल्कुल बंद हो गया था लेकिन नदी में पानी तेजी से बढ़ रहा था। जब महाकाल की सवारी रामघाट पर पहुँची तो यहाँ पूजा स्थल पर थोड़ा सा पानी भरा हुआ था लेकिन पूजा जब शुरू हुई तो पानी एकाएक बढऩे लगा और जब सवारी पूजा के बाद उठी तो पूरे परिसर में 1 फीट पानी भर गया था। पूजा स्थल से लेकर मुंबई वाले की धर्मशाला तक 1 फीट पानी भरा हुआ था और तेजी से बढ़ रहा था। इसके बाद सवारी रामानुज कोट होते हुए हरसिद्धि पहुँची। यहाँ आतिशबाजी से पालकी का स्वागत किया गया और करीब 6.30 पर सवारी महाकाल मंदिर पहुँची।

Share:

  • NASA IPCC Report: भारत के 12 शहरों पर बढ़ा डूबने का खतरा, जारी हुई इस बड़े खतरे की चेतावनी

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक सी लेवल प्रोजेक्शन टूल (Sea Level Projection Tool) बनाया है. जिससे समय रहते समुद्री तटों पर आने वाली आपदा से लोगों के जान-माल की हिफाजत की जा सके. इस ऑनलाइन टूल के जरिए कोई भी भविष्य में आने वाली आपदा यानी बढ़ते समुद्री जल स्तर (Sea […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved