
इंदौर (Indore)। शासकीय आवासीय छात्रावास ज्ञानोदय मौरोद के छात्रों की शिकायत की जांच करने कलेक्टर इलैया राजा टी अपर कलेक्टर राजेश राठौर के साथ देर रात छात्रावास पहुँचे। छात्रावास पहुंचते ही सबसे पहले खाने की व्यवस्था की जांच करने पहुँचे।इसके बाद क्लास रूम में बैठकर शिक्षा व्यवस्था को परखा।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रथम द्रष्टया प्राचार्य की खामियां नजर आ रही हैं।हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही रिपोर्ट सामने आएगी। कलेक्टर ने प्राचार्य जैन को अव्यवस्थाओं को लेकर कड़वी घुट्टी भी पिलाई है।
कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्रों ने भी दिल खोल कर अपना दर्द बयां किया। ज्ञात हो कि लगभग 100 छात्र भूखे प्यासे 20 कि मी का पैदल मार्च करने के बाद2 घंटे तक कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान कई छात्रों के बेहोश हो जाने के कारण मामला और गर्म हो गया था। लेकिन कलेक्टर के आते ही छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार बसों में सवार होकर रवाना हो गए। हालांकि पूरे प्रदर्शन के बाद कलेक्टर की संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं भूखे प्यासे मासूम बच्चों के साथ बैरिकेड लगाकर की गई सख्ती लोगो के गले नही उतर रही है। कलेक्टर के आते ही मामला शांत तो हो गया लेकिन कानाफूसी का दौर चलता रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved