img-fluid

आंगनवाड़ी में नाश्ता नही देने पर कलेक्टर ने वीडियों कॉल कर लगाई फटकार

November 17, 2025

इंदौर। इंदौर सम्भाग में आलीराजपुर कलेक्‍टर नीतू माथुर ने जिले में ऑगनवाडी की व्‍यवस्‍था में सुधार लाने एवं बच्‍चों को पोषणयुक्‍त भोजन उपलब्‍ध करने के उद्देश्य‍य से सोमवार को अपने ऑफिस से ही वीडियों कॉल से आधारकॉच स्थित बडमानी फलिया की आंगनवाडी की जॉच की। जॉच के दौरान दिए जा रहे भोजन को देखा, बच्‍चों की संख्‍या और बच्‍चों को दी जा रही नैतिक शिक्षा के बारे में जाना।

इस दौरान ऑगनवाडी में मेन्‍यू अनुसार भोजन न मिलने और बच्‍चों की संख्‍या कम होने पर उपस्थित ऑगनवाडी कार्यकर्ता हिना बामनिया व सहायिका कविता मंडलोई को फटकार लगाई। साथ ही गुणवत्‍ताहीन नाश्‍ता देने पर संबंधित के 2-2 दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए और संबंधित शक्ति समूह को मेन्‍यू अनुसार नाश्‍ता एवं भोजन न देने पर उसको हटाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।

ऑगनवाडियों का सतत निगरानी एवं मेन्‍यु अनुसार भोजन न देने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इसी तरह औचक रूप से वीडियों कॉल एवं भ्रमण के माध्‍यम से निगरानी की जाएगी और संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्‍यापन भी किया जाएगा। गुणवत्ताविहीन भोजन एवं नाश्‍ता मिलने पर जिला एवं ब्‍लॉक अधिकारियों पर जवाबदेही तय कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पृथक रूप से कार्यवाही की जाएगी।

Share:

  • सफल रहा इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल, अंतिम दिन राहगीर के गानों पर थिरके लोग, 5000 से ज्यादा दर्शक हुए शामिल

    Mon Nov 17 , 2025
    कल ये मारेंगे ताली मेरी कहानियों पे धन्यवाद इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल:  साहित्य और कला पसंद लोगों ने दिया आयोजन को धन्यवाद इंदौर। इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल सीजन 11 के तीसरे और अंतिम दिन 16 नवंबर 2025 को डेली कॉलेज परिसर में साहित्य, संगीत और संवाद का अनोखा संगम देखने को मिला। आखिर दिन होने के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved