img-fluid

मिथुन की इस फिल्म के डायलॉग्स सुन भड़क गई थीं कॉलेज की लड़कियां. जानिए वजह

September 12, 2025

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने इंडस्ट्री की कई हिट एक्ट्रेसेस संग स्क्रीन शेयर किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं मिथुन की एक फिल्म ऐसी थी, जिसे एक डायलॉग के चलते थियटर्स से उतार दिया गया था।



मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपने जमाने के हिट स्टार्स में से एक हैं। डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। 75 साल की उम्र में आज भी मिथुन एक्टिंग में सक्रिय हैं।

डायलॉग के चलते थियटर्स से उतार दी गई थी फिल्म

एक्टर ने इंडस्ट्री की कई हिट एक्ट्रेसेस संग स्क्रीन शेयर किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं मिथुन की एक फिल्म ऐसी थी, जिसे एक डायलॉग के चलते थियटर्स से उतार दिया गया था।

1998 में रिलीज हुई ‘गुंडा’

जी हां, 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती की हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘गुंडा’ है। ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी।
लीड रोल में थे मिथुन

फिल्म ‘गुंडा’ में मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे। मूवी में उनके अलावा मुकेश ऋषि, मोहन जोशी, शक्ति कपूर, हरीश पटेल, इशरत अली जैसे कलाकार थे।

‘गुंडा’ को मिला था सी ग्रेड फिल्म का दर्जा

‘गुंडा’ को एक सी ग्रेड फिल्म का दर्जा दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में इसके वल्गर डायलॉग्स की वजह से इसे रिलीज के दूसरे दिन ही लड़कियों की शिकायत करने के बाद दूसरे दिन ही स्क्रीन से हटा दी गई थी।
कॉलेज गोइंग गर्ल्स ने की थी शिकायत

बता दें कि कॉलेज गोइंग गर्ल्स की इस शिकायत के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को थियेटर से उतारने के निर्देश दिए थे। ‘गुंडा’ के एक्टर मुकेश ऋषि ने एक इंटरव्यू में बताया था आज भी वो इस फिल्म के डायलॉग्स की वजह से काफी शर्मसार महसूस करते हैं।

फिल्म के डायलॉग

इस फिल्म के डायलॉग जैसे ‘मेरा नाम है पोते, जो अपने बाप के भी नहीं होते’, ‘मेरा नाम है इबू हटेला’ मां मेरी चुड़ैल की बेटी, बाप मेरा शैतान का चेला’ खाएगा केला’ इन पंच लाइन ने लोगों का दीमाग हिला दिया था।

IMDb रेटिंग
मिथुन की ‘गुंडा’ को आईएमडीबी पर 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है।

Share:

  • EPFO की केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक अगले माह, सिस्टम 3.0 को लागू करने पर होगी चर्चा

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization- EPFO) की केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक अगले महीने 10-11 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इस बैठक में EPFO 3.0 सिस्टम को लागू करने की समय-सीमा तय की जाएगी, जो सदस्यों को कोर बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही, रोजगार प्रोत्साहन योजना की प्रगति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved