img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप के ‘अवैध ड्रग लीडर’ वाले बयान पर कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो का पलटवार, कहा- वह गुमराह व्यक्ति

October 20, 2025

नई दिल्ली. कोलंबिया (Colombia) के राष्ट्रपति (President) गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया है. पेट्रो ने कहा कि ट्रंप गुमराह व्यक्ति हैं और मानवता की अवधारणा को नहीं समझते. दरअसल, ट्रंप ने रविवार को पेट्रो को लेकर कहा था कि वह अवैध ड्रग लीडर हैं. इतना ही नहीं, अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका कोलंबिया को बड़े पैमाने पर भुगतान और सब्सिडी देना बंद कर देगा.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने पेट्रो को बेहद अलोकप्रिय और घटिया रेटिंग वाले नेता बताते हुए चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ड्रग कारोबार बंद नहीं किया तो अमेरिका खुद इसे बंद करेगा, और वह तरीका अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस ड्रग उत्पादन का उद्देश्य अमेरिका में बड़े पैमाने पर नशे की तस्करी करना है, जिससे मौत, तबाही और बर्बादी फैल रही है.


ट्रंप ने दावा किया कि कोलंबिया को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता और सब्सिडी ‘धोखाधड़ी’ जैसी है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि आज से, कोलंबिया को किसी भी तरह की अमेरिकी भुगतान या सब्सिडी बंद कर दी जाएगी.

ट्रंप की इन टिप्पणियों के बाद राष्ट्रपति पेट्रो ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि कोलंबिया ने कभी अमेरिका के प्रति असभ्यता नहीं दिखाई. इसके विपरीत हमने हमेशा उसकी संस्कृति को सम्मान दिया है, लेकिन आप कोलंबिया के बारे में अज्ञानता और अभद्रता दिखा रहे हैं.

वहीं, कोलंबिया के विदेश मंत्रालय ने भी ट्रंप की टिप्पणी को अपमानजनक और देश की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया और कहा कि वह इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगेगा. मंत्रालय ने बयान में कहा कि ये आरोप बेहद गंभीर हैं और कोलंबियाई राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं.

बता दें कि कोलंबिया कभी अमेरिका की सबसे बड़ी सहायता प्राप्त करने वाली देशों में शामिल था, लेकिन इस वर्ष यूएसएआईडी के बंद होने के कारण यह धन प्रवाह अचानक कम हो गया.

इतना ही नहीं, ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से बोगोटा और वाशिंगटन के बीच संबंध खराब हो गए. पिछले महीने, अमेरिका ने पेट्रो का वीज़ा रद्द कर दिया था, क्योंकि वह न्यूयॉर्क में एक फ़िलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शन में शामिल हुए थे और अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप के आदेशों का पालन न करने का आग्रह किया था.

पिछले साल पेट्रो ने कोलंबिया में कोका उगाने वाले क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर सामाजिक और सैन्य हस्तक्षेप के ज़रिए नियंत्रित करने का संकल्प लिया था, लेकिन इस रणनीति को ज़्यादा सफलता नहीं मिली थी.

Share:

  • कनाडा में भारतीयों की बढ़ती मुश्किलें, छह साल से बढ़ रही जबरन निकाले जाने की घटनाएं

    Mon Oct 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । कनाडा(Canada) में भारतीय नागरिकों(Indian citizens) को ‘जबरदस्ती’ (‘Forcefully’)निकाला जा रहा है। यह संख्या लगातार पिछले छह सालों से 2019 से बढ़ रही और इस बार 2024 के पिछले रिकॉर्ड(record) को भी पार कर सकती है। पिछले कुछ सालों में भारतीयों को निकालने की संख्या और बढ़ी है। उदाहरण के लिए, 2019 में, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved