
तेहरान: ईरान (Iran) अपने परमाणु साइटों (Nuclear Sites) के निरीक्षण को तैयार है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन (Masoud Pezeshkian) ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि उनका देश अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए तैयार है, लेकिन वह किसी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा. राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के अनुसार, पेजेशकियन ने शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान में कजाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मूरत नूर्टलेउ के साथ बैठक में यह टिप्पणी की. दरअसल, वह तेहरान और वाशिंगटन के बीच चल रही अप्रत्यक्ष परमाणु वार्ता पर टिप्पणी कर रहे थे.
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियां पूरी तरह से ‘पारदर्शी’ हैं और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने भी इसकी बार-बार पुष्टि की है. ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने कहा, ‘चूंकि हम निरीक्षण के लिए तैयार हैं, इसलिए हम राष्ट्रों को ज्ञान, प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक उपलब्धियों से वंचित करना अस्वीकार्य मानते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि ईरान हमेशा तार्किक चर्चा सुनने के लिए तैयार है, लेकिन वह कभी भी ‘जबरदस्ती और धौंस’ को स्वीकार नहीं करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved