
आयोजक शुक्ला ने कहा- पुलिस और निगम के अधिकारी नहीं कर रहे सहयोग
इन्दौर। दलालबाग में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण के दौरान महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र की चोरी की घटना के बाद कल पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच से कहा कि महिलाएं यहां जेवर पहनकर नहीं आएं। वे केवल कथा में मन लगाएं।
कथा शुरू होने के पहले आयोजकों और नगर निगम के अधिकारियों की होर्डिंग्स को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद शोभायात्रा में कई महिलाओं के सोने के मंगलसूत्र और चेन खींच ली गईं। इस मामले में महिलाओं ने थाने में रिपोर्ट भी लिखाई। इस बीच आयोजक विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि नगर निगम यहां ठीक तरह से व्यवस्था नहीं देख रहा है और अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन से कहा था कि यहां पुलिस बल बढ़ाया जाए, ताकि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को संभाला जा सके। उसके बावजूद पुलिस प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved