img-fluid

दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारना कॉमेडियन Bharti Singh को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

May 17, 2022

नई दिल्‍ली । कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है. ये FIR SGPC ने दर्ज करवाई है. भारती ने मूंछ और दाढ़ी (mustache and beard) पर जोक मारा था जिसके बाद सिख समुदाय (Sikh community) उनसे नाराज हो गया था. इससे पहले दाढ़ी मूंछ को लेकर भारती के कमेंट का जमकर विरोध हुआ था.

भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर एक मजाक किया था. इसपर सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे थे. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था. इस मामले को लेकर अमृतसर के सिख संघठनों ने भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था. मामला बढ़ने के बाद भारती ने हाथ जोड़कर सिख समुदाय से माफी भी मांगी थी.


खबर थी कि दाढ़ी-मूंछों पर भारती सिंह की टिप्पणी पर एसजीपीसी कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी. भारती के दाढ़ी-मूंछों पर टिप्पणी करने पर सिख संगठन उनसे काफी नाराज थे. मोहनी पार्क में भारती सिंह का पुराना घर है. वहीं एसजीपीसी द्वारा साफ कह दिया गया है कि वह भारती सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाएगी. अब वैसा ही किया गया है.

एसजीपीसी के प्रवक्ता का कहना था कि भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं. ऐसे में SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओं को कॉमेडियन भारती सिंह ने ठेस पहुंचाई है.

कहां से शुरू हुआ मामला?
भारती के कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. जैस्मिन से मस्ती करते हुए भारती कहती नजर आईं थी कि दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं. दाढ़ी-मूंछों पर भारती की इसी टिप्पणी पर पूरा विवाद हो रहा है.

भारती ने मांगी थी माफी
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांगी थी. भारती ने कहा, ‘मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है. मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और आपसे भी कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है. पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ. दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है. लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं. मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं.’

Share:

  • ज्ञानवापी विवाद : 'Places of Worship Act 1991' पर टिकी मुस्लिम पक्ष की दलीलें, जानिए क्‍या है कानून ?

    Tue May 17 , 2022
    नई दिल्‍ली । ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Masjid controversy) में कल का दिन काफी अहम होने वाला है. मुस्लिम पक्ष (Muslim Community) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का रुख किया गया है और ‘Places of Worship Act 1991’ के आधार पर अपनी दलीलें पेश की जाएंगी. कहा जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved