img-fluid

अगले सप्ताह फिर बंगाल आ रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah

March 11, 2021

कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर राज्य का दौरा करने वाले हैं। अगले सप्ताह 15 और 19 मार्च को वह बंगाल में रहेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अपने बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह हिंसा के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा बंगाल में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें भी करने वाले हैं।


उल्लेखनीय है कि 18 और 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में रहेंगे। उसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा बंगाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों को दुरुस्त करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान होंगे और दो मई को मतगणना होने हैं। इस बीच पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए 40 नेताओं को बंगाल में स्टार प्रचारक बनाया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

प्रदेश भाजपा के एक शीर्ष नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के 138 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। इसके अलावा भाजपा करने वाले लोगों को राज्य भर में पुलिस की मदद से लगातार डराया धमकाया जा रहा है और झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। इससे अभी भी राज्य के कुछ हिस्सों में लोग डर की वजह से खुलकर भाजपा का साथ नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में हिंसा ग्रस्त कार्यकर्ताओं के घर केंद्रीय मंत्री का दौरा राज्य के लोगों के मन में विश्वास बहाल करने वाला होगा।

Share:

  • Asus ROG Phone 5 स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

    Thu Mar 11 , 2021
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन ROG Phone 5 को कई शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन तीन मॉडल्स में आता है, जिनमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved