
मुंबई। कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। शो को लेकर जितना कपिल एक्साइटेड हैं उतना ही उनके फैंस भी इसके वापसी से काफी खुश हैं। अब शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार आने वाले हैं। वह अपनी फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने शो में रकुल प्रीत सिंह के साथ पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा दोनों से खूब बातें करते हैं।
इतना ही नहीं अक्षय इस दौरान कपिल पर एक इल्जाम लगाते हैं। अक्षय, कपिल को लेकर कुछ ऐसा कहते हैं कि अर्चना पूरन सिंह और वहां मौजूद दर्शक हैरान हो गए। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस नए प्रोमो में आप देखेंगे कि कपिल, रकुल प्रीत सिंह से बात करते हैं। वह कहते हैं, ‘रकुल आप बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में कर रही हैं और बहुत सारी फिल्में कर रही हैं।’
अक्षय का आरोप
इसके बाद अक्षय जो वहीं बैठे होते हैं वह कहते हैं कि नजर लगाएगा ये आदमी। फिर अक्षय कहते हैं अरे ये आदमी इतनी नजर लगाता है न, अब देखो मेरी फिल्मों में, मेरे पैसों पर नजर लगा दी अब देखो फिल्में नहीं चल रही कोई। अक्षय की बात सुनकर कपिल जहां शरमा कर हंसते हैं। वहीं अर्चना भी हैरान होकर हंसती हैं। वीडियो शेयर कर लिखा गया है, द कपिल शर्मा शो में कप्पू पर लगेगा इल्जाम और आपको आएगा मजा। होगी बहुत सारी मस्ती अक्षय कुमार के साथ।
View this post on Instagram
इस बार नहीं नजर आएंगे ये कॉमेडियन्स
बता दें कि इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और भारती सिंह नजर नहीं आएंगे। दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने कॉन्ट्रैक्ट दिक्कतों की वजह से इस सीजन में नहीं आने का फैसला लिया है। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि कृष्णा अब अपनी फीस बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन मेकर्स इसके लिए तैयार नहीं हैं इसलिए कृष्णा ने शो छोड़ने का फैसला लिया है।
वहीं चंद्न प्रभाकर का कहना है कि वह अब इस सीजन में नजर नहीं आएंगे और इसकी कोई खास वजह नहीं है। वह सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं। वैसे बता दें कि जब कुछ दिनों पहले प्रोमो रिलीज हुआ था उसमे चंदन प्रभाकर नजर आए थे। भारती सिंह का कहना है कि वह पहले से कई शोज में बिजी हैं। इसके अलावा वह अपने बच्चे के साथ भी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved