img-fluid

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी: प्रवक्ता नूपुर शर्मा सस्पेंड, BJP ने नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाला

June 05, 2022


नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर एक टीवी डिबेट के दौरान विवादित बयान देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है. उनके खिलाफ पार्टी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर भी एक्शन हुआ है. पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

बताया जा रहा है कि नवीन कुमार जिंदल ने इस मसले को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे. इससे पहले एक लेटर जारी करते हुए बीजेपी ने कहा है कि भारत की हजारों वर्षों की यात्रा में कई धर्मों का जन्म और विकास हुआ है और बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है.


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है जो किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. भाजपा ना ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही प्रोत्साहन देती है. इसमें बीजेपी ने कहा है कि देश के संविधान की भी भारत के हरेक नागरिक से सभी धर्मों का सम्मान करने अपेक्षा है.

बता दें कि एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक विवादित टिप्पणी की थी. इसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए थे. ऐसे में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लेटर जारी करते हुए बताया कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के विरोध में हैं.

Share:

  • Google Pay का भारतीय यूजर्स को तोहफा, ऐप में आया ये नया अपडेट

    Sun Jun 5 , 2022
    नई दिल्ली: Google ने अपने डिजिटल पेमेंट ऐप GPay में एक नई भाषा का सपोर्ट ऐड किया है. UPI-बेस्ड GPay में अब Hinglish को सपोर्ट ऐड किया गया है. इसको लेकर पहले कंपनी ने भारत इवेंट में घोषणा की थी. अब फाइनली इसको जारी कर दिया गया है. Hinglish भाषा सपोर्ट के साथ Google Pay […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved