
इंदौर। पिछले दिनों खजराना क्षेत्र के एक भूमाफिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए तंज कसा था। इसके बाद भूमाफिया के मामले में चल रही छानबीन के दौरान यह मामला सामने आया कि उसने और उसके परिजनों ने तुलसी नगर नाले के समीप ग्रीन बेल्ट की जमीन पर दुकानें बना डाली हैं, साथ ही आसपास के हिस्सों में भी कब्जा कर लिया है। आज प्रशासन और निगम की टीम पुलिस बल के साथ वहां कार्रवाई के लिए पहुंचेगी।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इंदौर के भूमाफिया रहमत पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई टिप्पणियां की थीं, जिसको लेकर काफी विरोध हुआ था और यह मामला चर्चा में था। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी नियमित जांच में पाया कि रहमत पटेल और उसके पुत्र अमजद और अन्य परिजनों ने तुलसी नगर नाले के समीप ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक वहां खसरा नंबर 294/2/4 पर अमजद पिता रहमत पटेल ने कब्जा कर टीनशेड का निर्माण कर लिया, साथ ही आसपास के कई हिस्सों में कई दुकानें बना लीं, जिसको लेकर पिछले दिनों राजस्व और नजूल विभाग की टीमों ने अफसरों के साथ पूरे क्षेत्र की जमीनों का सीमांकन किया था। उस दौरान वहां हुए कब्जे नजर आए। अब आज प्रशासन के अधिकारी नगर निगम और पुलिस की टीम के साथ वहां कब्जा हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचेंगे। दोपहर में कार्रवाई होना है। इसके लिए अवैध निर्माण पहले से चिन्हित कर लिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved