
नई दिल्ली । तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने नए साल के पहले दिन (On the First Day of New Year) रविवार को (On Sunday) वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में (In Price of Commercial LPG Cylinder) 25 रुपये (Rs. 25) की बढ़ोतरी की (Increased) । नई दरें आज से लागू हो गई हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के साथ नई दिल्ली में इसकी कीमत 1,768 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। मुंबई में एक वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,721 रुपये होगी, जबकि कोलकाता और चेन्नई में इसकी कीमत क्रमश: 1,870 रुपये और 1,917 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। इस बढ़ोतरी से नए साल 2023 में बाहर खाना खाना अब महंगा हो जाएगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved