img-fluid

जनवरी में आयोजित होगी कमिश्रर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस

December 21, 2022

  • 16-17 जनवरी को मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष रूप से कमिश्नर, कलेक्टर, महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक से करेंगे बातचीत

भोपाल। मुख्यमंत्री 16-17 जनवरी को प्रत्यक्ष रूप से कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक से कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि अपने विभाग से संबंधित बिन्दुओं की जानकारी शीघ्र ही भेजी जाए।
मुख्यमंत्री इस प्रत्यक्ष काफ्रेंस में पेसा नियम- 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना व मुख्यमंत्री नगरीय भू- अधिकारी योजना के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के क्रियान्वयन, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, सीएम राइस स्कूलों के संचालन, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।



इस प्रत्यक्ष काफ्रेंस में आयुष्मान भारत निरामय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन, दिव्यांग जनों को कृत्रितम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय करने संबंधी योजना में सैचुरेशन, संबल-2 योजना के क्रियान्वयन, चिन्हित जिलों की प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी तथा कानून व्यवस्था माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, बाल अपराध नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में उप सचिव मप्र शासन द्वारा निर्देश जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ वन-टूवन चर्चा करेगें और इस दो दिवसीय काफ्रेंस में सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगें।

Share:

  • नए साल में भी जारी रहेगा 5 डे Working System

    Wed Dec 21 , 2022
    मप्र में शासकीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने बढ़ाया 5-डे वीक सिस्टम भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए मंगलवार को अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार ने 5डे वर्किंग सिस्टम को जारी रखने का फैसला लिया है। इसके आदेश जारी हो गए हैं। नए आदेश के अनुसार अब नए साल में भी प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved