
उज्जैन। निगम आयुक्त द्वारा शुक्रवार को ग्राण्ड होटल पर जीएफसी स्टार रेंटिंग के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण, कचरा संग्रहण सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से पूछा। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि सौन्दर्यीकरण स्थलों पर गमले लगाए जाए। बायो मेंथेनेशन प्लांट पर प्रतिदिन वाहन के भेजे जाने, कचरा संग्रहित करने आदि का रजिस्टर संधारित हो, तथा वाहन पर जीपीएस लगवाए जाकर आईएसडब्ल्यूएम कण्ट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाए। ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट कचरा संग्रहण वाहनों में आवश्यक सुधार, संधारण कार्य करवाया जाए। ट्रान्सफर स्टेशन से प्रतिदिन शत-प्रतिशत कचरा गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड भिजवाया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved