img-fluid

प्रतिमा स्थापना वाले पंडालों में समिति सदस्यों को रूकना होगा

October 03, 2024

  • नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर हुई शाति समिति की बैठक में निर्णय

तराना। नवरात्रि पर्व व दशहरा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें दुर्गा स्थापना पांडालों में रात में सुरक्षा के लिए समिति सदस्यों को रूकने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।



बैठक एसडीओपी भविष्य भास्कर, थाना प्रभारी पीएस दलोदिया, नायब तहसीलदार टीना मालवीय की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में पर्व को लेकर नगर में सार्वजनिक स्थानों पर माता प्रतिमा स्थापना, चुनरी यात्रा, जुलूस आदि के लिये अनुमति लेने एवं स्थापना वाले पंडालों मे सुरक्षा के लिये आयोजन समिति के एक दो सदस्यों को रात में वहाँ रहने व उनके नाम पुलिस थाना पर देने की बात कही गई। स्पीकर देर रात तक नहीं बजाने एवं कम आवाज में बजाने व मूर्ति विसर्जन के बारे में भी निर्णय लिए गए। नगर में हो रहे अतिक्रमण खासकर महिदपुर नाका पर रोजाना होने वाले ट्रेफिक जाम की समस्या के समाधान करने एवं तराना, कानीपुरा, उज्जैन बसों के संचालन में यात्रियों को वापसी में पम्प चौपाटी पर छोडऩे की आमजन की माँग का मुद्दा भी उठाया गया। बजरंग दल जिला अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, प्रीतम बैरागी, अकबर हुसैन, शेख वकील, अमित बग्गा, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र वर्मा, माता मंदिरों के पुजारी नागरिक उपस्थित थे।

Share:

  • जैन मुनि का जन्मदिन जीवदया दिवस के रूप में मनाया

    Thu Oct 3 , 2024
    महिदपुर। जैन आचार्य विजयराजजी का जन्म दिवस राष्ट्रीय अनुकम्पा दिवस के रूप में मनाया गया। गोपाल गौशाला झारड़ा कटन पर आदिनाथ ग्रुप के माध्यम से इस अवसर पर गौमाता को खली, पशु-आहार, खीर-पूड़ी, हरा चारा, गेहूं की बाटी, हरी सब्जियां एवं केला से आहार करवाया गया। इसी तरह श्वानों को दूध बिस्किट, पक्षियों को ज्वार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved