img-fluid

आम यात्रियों को ट्रेन में मिलेगी AC जैसी हर सुविधा, बन रहा प्लान

August 15, 2021

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय रेल (Indian Railway) आम यात्रियों को एसी जैसी सुविधा में इजाफा करने की योजना बना रही है। यह खुद खुलासा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को रेलवे के 17 जीएम और 68 डीआरएम के साथ पहली बार चार घंटे की मैराथन बैठक में किया ।
बता दें कि रेल मंत्री का पदभार ग्रहण करने के सवा महीने बाद अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है वह अगले तीन साल भारतीय रेल को अंत्योदय की पटरी पर चलाएंगे। यानी ट्रेनों में एसी श्रेणी के यात्रियों के साथ आम यात्रियों के लिए भी बेहतर सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा।


उन्होंने आम नागरिकों को सुविधाओं को देखते हुए रेलवे के शीर्ष अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि स्लीपर और जनरल श्रेणी की सुविधाएं और बेहतर बनाने की जरूरत है। इस श्रेणी के रेल यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। सरकार की अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने की नीति के तहत आम रेल यात्रियों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। अश्विनी ने कहा कि तीन मुद्दों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, इसमें प्रथम है भ्रष्टाचार।



उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी को वह स्वयं जेल पहुंचाएंगे। अगले तीन साल तक वित्तीय गड़बड़ी करने वाले अधिकारी सुधर जाएं। जबकि ईमानदार और कर्मठ रेल कर्मियों को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि अधिकारी खुलकर राष्ट्र-यात्री हित में फैसले करें। इसके लिए यदि नीति में बदलाव की जरूरत है तो वह उचित फैसला करें, इसकी मंजूरी दी जाएगी। ट्रेनों की सुरक्षा-संरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।

Share:

  • अब वैक्सीन लगने की बदलेगी टाइमिंग, जानिए वजह

    Sun Aug 15 , 2021
    नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (global pandemic corona infection) को खत्‍म करने के लिए देश में चल रहे टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को तेज गति देने और सरल किया जा रहा है। अब वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही टीका लगेगा, यह नियम […]
    covid
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved