
शिवमोगा (Shivamogga) । ईद (Eid) पर कर्नाटक (Karnataka) के शिवोमगा में सांप्रदायिक तनाव हो गया, जिसके चलते करीब 60 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। खबर है कि कथित तौर पर टीपू सुल्तान के कटआउट को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय (Hindu and Muslim communities) के बीच विवाद हो गया था। रविवार को बिगड़ती स्थिति देख इलाके में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई थी।
ईद मिलाद जुलूस पर हमले की अफवाह से गुस्साई भीड़ ने कथित तौर पर घरों और वाहनों पर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस घटना में लिप्त 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कहा कि राज्य सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। फिलहाल, जिला प्रशासन ने शिवमोगा के रागी गुड्डा इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
इलाके में रविवार रात पथराव की घटना हुई। इसका कारण ईद मिलाद जुलूस के हिस्से के रूप में प्रदर्शित कटआउट के खिलाफ कथित विरोध प्रदर्शन था। विवादास्पद सामग्री के कारण पुलिस को कटआउट का एक हिस्सा छिपाना पड़ा, जिसके कारण एक विशेष समुदाय के सदस्यों में असंतोष फैल गया।
इससे उपजे सांप्रदायिक तनाव के बीच पुलिस हरकत में आई और आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्थिति को काबू में किया। उन्होंने लाठीचार्ज का भी सहारा लिया और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई बल (रैपिड एक्शन फोर्स) को तैनात किया। शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी दोनों समुदायों को शांति बनाए रखने और तनाव कम करने की कोशिश की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved