img-fluid

महू में उषा और दरबार के बीच हुआ मुकाबला, भैयाजी आ सकते हैं तीसरे नंबर पर

November 22, 2023

एक नंबर के साथ-साथ महू पर भी लगी है सबकी नजर

इंदौर। इंदौर (Indore) की शहरी क्षेत्र की एक नंबर विधानसभा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की महू विधानसभा पर भी सबकी नजर है। यहां से तीन बार हार रहे अंतरसिंह दरबार के चुनाव मैदान में उतरने के बाद मुकाबला रोचक हो गया था। बताया जा रहा है कि महू (Mhow) में दरबार और उषा ठाकुर के बीच ही जोरदार मुकाबला हुआ है। कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं ंकि अगर भैयाजी, यानी कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला तीसरे नंबर पर भी आते हैं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।


महू का मुकाबला इसलिए रोचक हो गया था, क्योंकि जैसे ही टिकट घोषित होने लगे, वैसे ही पिछले कई सालों से भाजपा के साथ राजनीति करने वाले रामकिशोर शुक्ला उर्फ भैयाजी कांग्रेस में शामिल हो गए और शर्त के अनुसार उन्हें टिकट भी मिल गया। इस पर अंतरसिंह दरबार नाराज हो गए और उन्होंने बगावत कर दी। भाजपा ने उषा ठाकुर को ही खड़ा करने का निर्णय लिया तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला नजर आने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना ह ैकि जिस तरह से दरबार ने ताकत लगाई है, उससे सीधा मुकाबला उषा ठाकुर और उनके बीच ही देखने को मिला है। हालांकि भैयाजी ने भी ताकत लगाई, लेकिन अब परिणाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दरबार दूसरे नंबर पर रह सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस के वोट तो उन्हें मिले ही हैं, वहीं भाजपा में नाराज लोगों के वोट भी उन्हें मिले हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उषा ठाकुर अपनी सीट को बचाने में कामयाब रहेंगी, भले ही वे कम अंतर से जीतें।

Share:

  • 'हैल्लो... मुंबई में होने वाली है बड़ी घटना' देर रात आया फोन, धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

    Wed Nov 22 , 2023
    मुंबईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस को एक बड़ी धमकी मिली है. मंगलवार की देर रात को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक अज्ञात युवक ने फोन कर धमकी दी और कहा कि मुंबई में बहुत जल्द बड़ी घटना होने वाली है. धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस मामले की जांच में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved