
उज्जैन। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव के दौरान यदि कहीं आचार संहिता उल्लंघन का मामला आता है तो लोग सी-विजिट एप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिन लोगों के मतदाता सूची में नाम छूट गए हैं, वे मतदान से 10 दिन पहले तक नाम जुड़वा सकते हैं।
खबरों की निगरानी शुरू
लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (स्टेट लेवल एमसीएमसी) द्वारा न्यूज चैनलों पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन एवं समाचारों पर निगरानी रखने के लिये जनसम्पर्क अधिकारियों की टीम 24 घण्टे निगाह रखेगी। मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत सरकारी/ सार्वजनिक/निजी संपत्ति पर अनाधिकृत विरूपण हटाने के लिए नियत सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। टीमों का गठन किया जाकर अंतर्राज्यीय नाकों पर अवैध शराब, नगद राशि और मादक पदार्थों के परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved