
जबलपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण सूची 2026 का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जबलपुर में यह कार्य समयसीमा में हो इसके लिए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं। विशेषकर कलेक्टर एवं निगमायुक्त सुबह 07:00 बजे घर से निकलकर वार्डो एवं संभागों में संचालित एसआईआर के कार्यो को स्वयं जाकर देख रहे हैं तथा एसडीएम, डीओ, बीएलओ और कम्प्यूटर ऑपरेटर की टेबल पर जाकर कार्यो की प्रगति लेने के साथ कार्यो में गति लाने के लिए टिप्स भी दे रहे हैं। ऑनलाइन अधिकारियों की समीक्षा के साथ संभाग क्रमांक 3 , 6, 8, 9 के कार्यालय पहुॅंचे और वहॉं पर एसडीएम अनुराग सिंह, पंकज मिश्रा आदि के अलावा संभागीय अधिकारियों, बीएलओ और कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर पहले एसआईआर के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और कार्यो में और अधिक गति लाने के लिए टिप्स दिये। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को हौसला भी बढ़ाया और कार्यो को चुनौति के रूप में लेकर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने रात्रि के एक बजे तक भ्रमण कर कार्यों की जानकारी ली और सभी लक्ष्य दिया। उन्होंने बताया कि सभी को कार्यों बहुत तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिनके द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में हिला हवाली अथवा लापरवाही की जाएगी उनके विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऑपरेटर्स को रोजाना 150 फार्म अपडेट करें: निगमायुक्त
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार एवं सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता गहन पुनरीक्षण सूची 2026 का कार्य प्रगति पर है। एसआईआर के सम्पूर्ण कार्यो पर आर.ओ. एवं ए.आर.ओ. की भी सतत् निगरानी है जिसके कारण कार्य प्रगतिरत है। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को और अधिक गति प्रदान करने के लिए लगातार निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में आज निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा एस.डी.एम. पंकज मिश्रा, तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं संभाग क्रमांक 6, 8, एवं 16 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का सघन रूप से निरीक्षण किया और जिन-जिन स्थलों पर एस.आई.आर. के फार्मो को डिजिटाईजेशन करने की प्रक्रिया चल रही है उन सभी स्थानों पर जाकर एक-एक ऑपरेटरों से जानकारी ली। इस अवसर पर सभी बारी-बारी से प्रगति की जानकारी दी। निगमायुक्त द्वारा संभाग क्रमांक 8 एवं 16 के ऑपरेटरों से बात करते हुए पूरी प्रक्रिया उनसे अपने समक्ष करवाई और कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कम से कम 150 एस.आई.आर. के फार्म एक-एक ऑपरेटर को डिजिटाईजेशन का कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बॉंकी के संभागों में लगे ऑपरेटरों को भी यही निर्देश प्रदान किये हैं कि सभी ऑपरेटर्स प्रतिदिन 150-150 फार्मो का डिजिटाईजेशन कर रिपोर्ट संबंधितों को प्रस्तुत करें। निगमायुक्त ने सभी संभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि संभागों में चल रहे एसआईआर के कार्यो को समय सीमा में फार्म भरने की प्रक्रिया से लेकर वापसी कराने तथा डिजिटाईजेशन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी आपकी है, आप प्रतिदिन अपने अधीनस्त कर्मचारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved